
निर्मला एकेडमी व पाइनक्रेस्ट स्कूल के बच्चों ने गेठिया में रोपे पौधे,
बच्चों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प



नैनीताल। निर्मला एकेडमी गेठिया और पाइनक्रेस्ट स्कूल नैनीताल के बच्चों द्वारा गेठिया में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नैनीताल के पर्यावरणविद यशपाल रावत के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया।




























सोमवार को सुबह के वक्त निर्मला एकेडमी गेठिया और पाइनक्रेस्ट स्कूल नैनीताल के बच्चे गेठिया के स्कूल में एकत्रित हुए। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों को पर्यावरणविद यशपाल रावत ने पौधों के बारे में जानकारी और उन को जागरूक किया। बच्चों को बताया की पेड़ होंगे तो शुद्ध हवा और ऑक्सीजन मिलेगी। इसके बाद निर्मला एकेडमी स्कूल की संस्थापिका सविता कुलौरा और पाइनक्रेस्ट स्कूल के संस्थापक संतोष कुमार ने बच्चों को पौधे रोपने के तरीकों को विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प भी दिलाया। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान स्कूल की संस्थापिका सविता कुलौरा ने कहा कि पर्यावरणविद यशपाल रावत पर्यावरण संरक्षण के लिए जगह जगह कार्य करते रहते हैं उनके सौजन्य से ही गेठिया में पौधरोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक किया गया। इस दौरान संतोष कुमार, आनंद सिंह बिष्ट, विपिन बिष्ट, यशपाल रावत, अंजलि रावत, नीलम आर्या, हेमा बिष्ट, कल्पना आर्या, पान सिंह ढैला के अलावा बच्चों के अभिभावक शामिल थे।
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। निर्मला एकेडमी गेठिया और पाइनक्रेस्ट स्कूल नैनीताल के बच्चों द्वारा गेठिया में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नैनीताल के पर्यावरणविद यशपाल रावत के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। सोमवार को…