
नैनीताल में मनाया हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट का जन्मदिन



नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक के दौरान हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस दौरान क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों ने केक काटकर बोले हैप्पी बर्थडे पदमेंद्र बिष्ट। इस मौके पर क्लब के कार्यकर्ताओं ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी ने कहा की पदमेंद बिष्ट ने उत्तराखंड में सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान दिया है । उन्होंने समाज की उन्नति के लिए कई लोगों को मदद पहुंचाई।


हंस फाउंडेशन उत्तराखंड और राज्य में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करता है उनके द्वारा हमेशा जरूरतमंद और गरीबों की सेवा की जाती है । क्लब की सचिव रामा भट्ट ने कहा की क्लब द्वारा 27 जुलाई को हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज के जन्मदिन पर बीडी पांडे अस्पताल में मरीजों को फल बांटे जाएंगे। हंस फाउंडेशन द्वारा भविष्य में क्लब के द्वारा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी की जाएगी। इस दौरान हेमा भट्ट, रानी साह, जीवंती भट्ट, प्रगति जैन, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, तनु सिंह, सोनू साह, लीला राज कनिका रावत, खष्टी बिष्ट,डॉ पल्लवी रॉय, रेखा जोशी, कविता त्रिपाठी, लीला अधिकारी उपस्थित थे
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक के दौरान हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस दौरान क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों ने केक काटकर बोले हैप्पी बर्थडे…