
नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन 27 अगस्त से
“दिल से दिल के लिए दौड़े” थीम पर होगी दौड़



नैनीताल। रन टू लिव संस्था की ओर से इस वर्ष 12वीं मानसून माउंटेन मैराथन 27 अगस्त को होगी। जिसकी थीम होगी “दिल से दिल के लिए दौड़…” जिसमें देश-विदेश के 1000 से अधिक धावक प्रतिभाग करेंगे। इसमें 21 किलोमीटर की मुख्य दौड़ समेत कई दौड़ प्रतियोगिताएं होंगी। विभिन्न वर्ग के विजेताओं को 3,06,000 की धनराशि और मेडल दिए जाएंगे।


रविवार को तल्लीताल टीआरसी में आयोजित हुई पत्रकार वार्ता में मुख्य आयोजक अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने बताया कि मुख्य मैराथन 21 किलोमीटर की होगी। जिसके तीन विजेताओं को 50,000, 25,000 व 15,000 की धनराशि का पुरस्कार दिया जाएगा । प्रतियोगिता में महिला व वेटरन वर्ग की दौड़ भी होगी। इसके अलावा 10 किलोमीटर की दौड़ तथा इस वर्ष नैनीताल के ही विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों के बीच 5 किलोमीटर की दौड़ होगी। अंत में रन फॉर फन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। रन फॉर फन दौड़ के विजेताओं को कूपन के आधार पर गिफ्ट हैंपर दिए जाएंगे। संस्था के आयोजक हरीश तिवारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से किए जा रहे हैं। जिसकी अंतिम तिथि 8 अगस्त है जिस किसी भी प्रतिभागी को प्रतिभाग करना है वह ऑफलाइन के लिए नैनीताल के एलआईसी दफ्तर , अल्फा स्पोर्ट्स और एलिट इन्फो टेक में भी अपना पंजीकरण समय से पूर्व करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दौड़ डीएसए ग्राउंड से सुबह 7:00 बजे शुरू होगी। उन्होंने बताया कि अभी तक 300 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है जिसमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र व अन्य स्थानों से प्रतिभागियों ने पंजीकरण सुनिश्चित कर लिया है।
इस मौके पर सागर देवराडी, विजय त्रिपाठी, सुधीर वर्मा, कमल जगाती, अदिति खुराना आदि मौजूद रहे।
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। रन टू लिव संस्था की ओर से इस वर्ष 12वीं मानसून माउंटेन मैराथन 27 अगस्त को होगी। जिसकी थीम होगी “दिल से दिल के लिए दौड़…” जिसमें देश-विदेश के 1000 से अधिक धावक…