कुविवि के नवनियुक्त कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत ने किया पदभार ग्रहण,

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय
के नवनियुक्त कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत ने शुक्रवार को जी०बी० पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० मनमोहन सिंह चौहान की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था की गुणवत्ता के साथ-साथ शोध तथा अनुसंधान में उत्कृष्ट करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

कुलपति प्रो० रावत ने कहा कि विकास के पथ पर कोई देश तभी आगे बढ़ सकता है जब उसकी आने वाली पीढ़ी के लिए सूचना और ज्ञान आधारित वातावरण बने और उच्च शिक्षा के स्तर पर शोध तथा अनुसंधान के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि ज्ञान, शिक्षा और कौशल विकास आज के विकास की मूल अवधारणा है। उनकी कोशिश होगी कि वह अपने कार्यकाल में बेहतर से बेहतर कर सकें। यही उनकी उपलब्धि भी होगी। प्रशासनिक तौर पर विश्वविद्यालय को सुदृढ़ बनाना और इसकी आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
कुलपति प्रो० रावत ने कहा कि लोकल इंडस्ट्रीज से बात कर करिकुलम डिज़ाइन किया जाएगा साथ ही इंटर्नशिप को प्रोत्साहित किया जाएगा। स्थानीय आवश्यकताओं एवं भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए वोकेशनल पाठ्यक्रम तैयार किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर कौशल विकास से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियां संचालित हों, इस पर पूरा जोर दिया जाएगा।
कुलपति प्रो० रावत ने कहा कि ग्रामीण रोज़गार को बढ़ावा देने के लिये जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर पर्पल रिवोल्यूशन अथार्त घरेलू सुगंधित फसल आधारित कृषि अर्थव्यवस्था पर शोध कार्य एवं उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक एवं अकादमिक कार्य में पारदर्शिता व शुचिता तय करने हेतु विश्वविद्यालय के प्रत्येक परिसर, विभाग एवं सम्बद्ध संस्थानों का उनके द्वारा स्वयं निरिक्षण किया जायेगा।
कुलपति प्रो० रावत ने कहा कि प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की शिकायतों के निष्पादन हेतु प्राथमिकता के आधार पर ग्रीवेंस सेल का गठन किया जायेगा साथ ही ग्रीवेंस सेल के माध्यम से त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
इससे पूर्व नए कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत का विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में पहुँचने पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त-नियंत्रक अनीता आर्य, निदेशक डी०एस०बी० परिसर प्रो० एल०एम० जोशी, संकायाध्यक्ष कला प्रो० इन्दु पाठक, संकायाध्यक्ष बायोमेडिकल साइंस प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो० एल०एस० लोधियाल, मुख्य कुलानुशासक प्रो० नीता बोरा शर्मा, निदेशक आई०क्यू०ए०सी० प्रो० राजीव उपाध्याय, निदेशक शोध एवं प्रसार प्रो० ललित तिवारी, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ० अशोक कुमार, डॉ० महेंद्र राणा, क्रीड़ाधिकारी डॉ० नागेंद्र शर्मा, प्रभारी ई०आर०पी० सेल के०के० पांडेय, भूपाल सिंह करायत,अविराम पंत, कैलाश जोशी के अलावा नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत का भाजपा नेता हरीश राणा व भाजपा नगर महामंत्री मोहित साह ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया।
इधर कूर्मांचल बैंक के आईटी विभागाध्यक्ष अखिल साह ने भी प्रोफेसर दीवान सिंह रावत के कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त होने और पदभार ग्रहण करने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। अखिल साह एवं प्रोफेसर रावत ने स्कूली व उच्च शिक्षा नैनीताल में साथ साथ ली है।
Related

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत ने शुक्रवार को जी०बी० पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० मनमोहन सिंह चौहान की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया।उन्होंने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था की गुणवत्ता…