मेट्रोपोल क्षेत्र की कटी बिजली, पूरा क्षेत्र अंधकार में, लोग मोबाइल टॉर्च व मशाल जलाकर सड़कों पर उतरे

नैनीताल। मेट्रोपोल क्षेत्र के 135 परिवारों को दिए गए नोटिस के आधार पर मंगलवार शाम को बिजली विभाग के अधिकारी व लाइनमैन बिजली काटने पहुंचे तो गुस्साए मेट्रोपोल के लोगों ने बिजली के खंभे में चढ़ने से रोक दिया।


इस बीच बिजली विभाग वाह क्षेत्रवासियों के बीच काफी बहस बाजी हुई। इसके बाद बिजली विभाग कर्मियों ने मेन लाइन से ही मेट्रोपोल क्षेत्र की बिजली काट डाली और मेट्रोपोल क्षेत्र अंधकार में डूब गया। बिजली कटने के बाद अंधकार होने पर क्षेत्रवासी एकत्रित हुए और चीना बाबा मंदिर के पास काफी देर तक बच्चों के साथ गुहार लगाते रहे कि बिजली जोड़ दी जाए लेकिन बिजली नहीं जोड़ी गई जिससे गुस्साए मेट्रोपोल वासियों ने बच्चों के साथ रात में ही मोबाइल और मशाल की रोशनी के साथ सड़कों पर प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इधर बारिश और दूसरी तरफ मेट्रोपोल मैं बिजली काटने के बाद अंधकार में डूबा हुआ है। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर जाए तो कहां जाए। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस समय स्कूल की परीक्षाएं भी चल रही है विभाग ने बिना सोचे समझे ही बिजली काट दी जिससे मेट्रोपोल अंधकार तो हुआ ही ऐसे में बच्चों की परीक्षा भी अधूरी पड़ गई है।
Related

नैनीताल। मेट्रोपोल क्षेत्र के 135 परिवारों को दिए गए नोटिस के आधार पर मंगलवार शाम को बिजली विभाग के अधिकारी व लाइनमैन बिजली काटने पहुंचे तो गुस्साए मेट्रोपोल के लोगों ने बिजली के खंभे में चढ़ने से…