तेज बारिश व कोहरे के बीच ओवरटेक कर रहे पर्यटकों की कार ने दूसरी कार में मारी जबरदस्त टक्कर

नैनीताल। भारी बारिश के दौरान तल्लीताल क्षेत्र में ओवर टेक करते समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया। उसके बाद दोनों वाहनों में सवार लोगों मैं काफी बहस हो गई, और मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का समझौता करा कर उन्हें छोड़ दिया।जानकारी के अनुसार पाइंस क्षेत्र में भारी बारिश व कोहरे के बीच शेरवानी हिलटॉप निवासी रमेश राम के नाम पंजीकृत कार को उनका बेटा विशाल चलाकर अपनी बहन को भावली छोड़ने जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार में कैंची मंदिर से दर्शन कर नैनीताल की तरफ आ रहे फरुखाबाद यूपी कार संख्या यूपी 76 एएम 4271 ने यूके 04 एक्स 5944 को सामने से टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क के दूसरी तरफ जाकर रुक गई। कार खाई की तरफ नहीं गिरी नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया की यूपी के पर्यटको ने अपनी गलती मानते हुए हादसे में क्षतिग्रस्त हुई शेरवानी निवासी युवक की कार को ठीक कराने की बात कही । पर्यटकों ने दुबारा ऐसे गाड़ी न चलाने की बात का पुलिस को आश्वासन दिया।जिसके बाद दोनों के बीच समझौता हो गया। समझौता होने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।
Related

नैनीताल। भारी बारिश के दौरान तल्लीताल क्षेत्र में ओवर टेक करते समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया। उसके बाद दोनों वाहनों में सवार लोगों मैं काफी बहस हो गई, और मौके पर पहुंची पुलिस ने…