नैनीताल में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ शिवपुराण
ब्यास भगवती जोशी ने कथावाचक का किया वर्णन

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा का मंगलवार से कलश यात्रा और विधि विधान पूजा अर्चना के बाद शुरू हो गया। दोपहर 3:00 बजे के बाद व्यास भगवती जोशी ने कथा का विस्तार से वर्णन कर लोगों को प्रवचन दिए।
श्री राम सेवक सभा मे पारंपरिक परिधानों में मातृशक्ति व शिव भक्तों द्वारा कलश यात्रा की भव्य शोभा यात्रा निकाली। जिसमें भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के छात्रों द्वारा छोलिया नृत्य का प्रदर्शन आकर्षण रहा। मां नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर श्री राम सभागार में कलश स्थापना कर पूजा की शुरूआत हुई।








पूजा में व्यास भगवत जोशी,आचार्य रमेश चंद्र कांडपाल, डॉ राजेंद्र कुमार पांडेय , कांति बल्लभ पाठक, दीप जोशी व जजमान सपत्नी प्रेम सिंह मेहरा द्वारा पूजा अर्चना कर शुरुआत की गई। पूजा अर्चना कर शिव पुराण कथा का कथावाचन हुआ। कथावाचन प्रत्येक दिन 3 बजे से किया जाएगा जो 23 जुलाई तक किया जाएगा। 24जुलाई को विशाल भण्डारे का आयोजन श्री राम सेवक सभा मे किया जाएगा। प्रत्येक शाम आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, प्रबंधक विमल चौधरी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू,प्रदीप बिष्ट, गोधन सिंह बिष्ट, भुवन बिष्ट, गिरीश चंद्र जोशी, कमलेश ढौंढियाल, विवेक वर्मा,डॉ किरण साह, अनूप शाही, घनश्याम लाल साह, अजय साह, कुंदन नेगी, विश्वकेतु वैद्य, जीवन्ती भट्ट, मीनू बुधलाकोटी, तारा राणा , भावना रावत , भारती साह , हेमलता पांडेय, तारा बोरा, अदिति खुराना आदि मौजूद थे।
Related

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा का मंगलवार से कलश यात्रा और विधि विधान पूजा अर्चना के बाद शुरू हो गया। दोपहर 3:00 बजे के बाद व्यास भगवती जोशी ने कथा का विस्तार…