15-20230907-234448-0000
15-20230910-001422-0000

हरेला पर्व पर पहाड़ बचाने की तरफ बढ़ते आशा फाउंडेशन के कदम, लगाए 160 पौधे

1-20230910-220820-0000
20230907-222726-0000

नैनीताल। आशा फाउंडेशन द्वारा पहाड़ बचाने को लेकर चलाई जा रही मुहिम के तहत बिरला क्षेत्र में 160 पौधे लगाएं। आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि पर्यावरण सबसे अहम होता है। उसी के अंतर्गत हर वर्ष बरसात के मौसम में पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाता है।

20230919-224520-0000
Your-paragraph-text-20230909-231154-0000

हरेला के उपलक्ष में आशा फाउंडेशन द्वारा पहाड़ों को बचाने की जो मुहिम चल रही है, उसके अंतर्गत बिरला स्कूल के ऊपर मजार के पास एक पूरे पहाड़ पर जहां एक भी वृक्ष नहीं है लगातार पिछले 3 सालों से वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसमें प्रतिवर्ष बांझ ,देवदार, पुतली जैसे अनेक वृक्ष जो इस ऊंचाई पर जीवित रह सके वो पेड़ लगाए जा रहे हैं। जिसमें वन विभाग का सहयोग भी लगातार मिलता रहता है। फाउंडेशन के सदस्यों के साथ लगभग 160 पेड़ लगाए गए । आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा का कहना है की हर वर्ष पहाड़ों में होती त्रासदी को देखते हुए हमें वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए। जिससे की भूस्खलन की समस्या को कम किया जा सके। इसमें हम सब का यह दायित्व है कि लगे हुए वृक्षों की रक्षा करते हुए नए वृक्ष लगाने का प्रयास करें, और पेड़ काटने की प्रक्रिया पर रोक लगाने में सहयोग दें। ताकि आने वाली भावी पीढ़ी के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प दिला सके। धरती मां हमारी जननी है और उसकी रक्षा करना प्रत्येक प्राणी का दायित्व है ।उसकी रक्षा के लिए हमें अपने अपने कर्तव्य का निर्वाहन ईमानदारी से करने की जरूरत है। जिसमें हम चाहें नए वृक्ष ना भी लगाएं परंतु पुराने वृक्षों की रक्षा के साथ धरती मां को गंदा ना करने का प्रण भी बहुत बड़ा योगदान है। इस मौके पर आशा फाउंडेशन की टीम के साथ बिरला विद्या मंदिर के कर्मचारियों के साथ पौधे लगाए गए। जिसमें विद्यालय प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, अजय शर्मा,राकेश मुलाशी, रश्मि ,दीपिका ,मंजू जोशी, नीलू एल्हांस, दीपक चौधरी ,मोनू ,बच्ची सिंह, किशन आदि लोग मौजूद रहे ।अध्यक्ष आशा शर्मा ने अपील की की हम सबको अपने अपने हिस्से का सहयोग अपने तरीके से पर्यावरण को बचाने में जरूर करना चाहिए।और इस धरती मां को साफ सुथरा रखने के साथ अपना व आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण देने मैं अपनी भागीदारी रखें ।आशा शर्मा ने हरेला पर्व की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और पहाड़ों को बचाने की प्रयास में सहयोग की उम्मीद करते हुए दिल से धन्यवादकिया।

Image is not loaded

नैनीताल। आशा फाउंडेशन द्वारा पहाड़ बचाने को लेकर चलाई जा रही मुहिम के तहत बिरला क्षेत्र में 160 पौधे लगाएं। आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि पर्यावरण सबसे अहम होता है। उसी के अंतर्गत…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page