भारत सरकार मंत्रालय की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर अब
नैनीताल के हर्षित कोलकाता व लखनऊ में देंगे सितार वादन की प्रस्तुति







नैनीताल। भारत सरकार मंत्रालय झनकृति संगीत एकेडमी कोलकाता में आयोजित प्रतियोगिता में 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें नैनीताल के हर्षित(अनमोल) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। झंकृत एकेडमी द्वारा तीन खंड में आयोजित हुई प्रतियोगिता में तीसरे राउंड में वोटिंग का प्रस्ताव किया गया जिसमें हर्षित ने 7070 वोट प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। अब इसी प्रतियोगिता के माध्यम से हर्षित झ कृति संगीत एकेडमी कोलकाता में सितार वादन की प्रस्तुति देंगे और संगीत मिलन लखनऊ में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर फाइनल राउंड के लिए दिसंबर माह में सितार वादन की प्रस्तुति लखनऊ में देंगे। बता दें कि
हर्षित लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल में कक्षा नौ के छात्र हैं और लगातार राज्य राष्ट्रीय स्तर पर अपने सितार वादन की प्रस्तुति दे चुके हैं हर्षित को सीसीआरटी नई दिल्ली द्वारा छात्रवृत्ति ले रहे हैं।
हर्षित संगीत की शिक्षा अपने दादाजी सुरेश कुमार( सितार वादक) वह अपने पिता अमृत कुमार (संगीत विभागध्यक्ष ) से ले रहे हैं । हर्षित ने विगत वर्ष बाल प्रतिभा सम्मान अवार्ड से भी रचना महोत्सव अल्मोड़ा में नवाजे गए हैं हर्षित कई राज्यों में अपने सितार वादन की प्रस्तुति दे चुके हैं जालंधर यमुनानगर लखनऊ उत्तराखंड संगीत संगीत नाटक अकेडमी मथुरा में दे चुके हैं
हर्षित को वोटिंग के लिए विशेष रुप से सहयोग किया गया किरण प्रकाश (पुलिस निरीक्षक) ,गोपाल जोशी ( प्रवक्ता) ,राजू आर्य (धात सुनो चैनल), शेर सिंह बिष्ट (प्रवक्ता), माया चनियाना (प्रधानाचार्य ), गिरीश चंद्र ,अमन महाजन दिनेशकटियार, अजय कुमार व राजेश चंद्रा ने सहयोग किया।
हर्षित की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निदेशक एस एस नेगी, शिक्षक वर्ग सहित संगीत और रंगकर्मी अनिल घिल्डियाल, अनवर जमाल (फिल्म निर्माता) आदि लोगों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की
Related

नैनीताल। भारत सरकार मंत्रालय झनकृति संगीत एकेडमी कोलकाता में आयोजित प्रतियोगिता में 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें नैनीताल के हर्षित(अनमोल) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। झंकृत एकेडमी द्वारा तीन खंड में आयोजित हुई प्रतियोगिता में तीसरे…