मेट्रोपोल क्षेत्र के 135 परिवार के लोगों ने मांगी राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु

नैनीताल। मेट्रोपोल क्षेत्र के लोगों ने मानसिक और सामाजिक प्रताड़ना से तंग आकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है।
मेट्रोपोल क्षेत्रवासियों ने राष्ट्रपति को लिखे ज्ञापन पत्र में कहा है हम सभी समुदाय के 134 परिवार के लोग क्षेत्र में काफी वर्षों से निवास कर अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहे हैं । जिसमें आजादी से पूर्व और ब्रिटिश काल से मेट्रोपोल में निवास करते चले आ रहे हैं।
ज्ञापन में कहा कि प्रशासन द्वारा शत्रु संपत्ति के नाम पर हमें अतिक्रमण कारी घोषित कर हटाने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और हम सभी गरीब परिवार से हैं। कहां कि
इस भरी बरसात के मौसम में कहां जाएं? मेट्रोपोल परिसर राजा महमूदाबाद की संपत्ति थी जिनको भारत सरकार द्वारा शत्रु देश का निवासी मानकर उनकी संपत्तियों को शत्रु संपत्ति घोषित कर दी। ज्ञापन में कहा कि हम शत्रु नहीं भारतीय हैं हम तब भी भारतीय थे जब यह भारत सरकार द्वारा शत्रु संपत्ति नहीं थी और आज भी भारतीय हैं। मेट्रोपोल में निवास करने वाले लोग नैनीताल में नाई, धोबी, सफाई कर्मचारी, दर्जी, घोड़ा चालक, ड्राइवर, मजदूरी इत्यादि का कार्य करते हैं और अपनी जीविका यापन करते हैं। पत्र में कहा कि
महामहिम हमारे छोटे-छोटे बच्चे जो प्राइमरी स्कूल हाई स्कूल इंटर कॉलेज कॉलेज में पढ़ रहे हैं उनके भविष्य अंधकार में हो रहा है इसलिए महामहिम यहां पर निवास करने वाले सभी को इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें जिससे हमें इस मानसिक प्रताड़ना से मुक्ति मिल सके।
Related

नैनीताल। मेट्रोपोल क्षेत्र के लोगों ने मानसिक और सामाजिक प्रताड़ना से तंग आकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है।मेट्रोपोल क्षेत्रवासियों ने राष्ट्रपति को लिखे ज्ञापन पत्र में कहा है हम सभी समुदाय के 134 परिवार…