15-20230907-234448-0000
15-20230910-001422-0000

गोल्जू मंदिर को जाने वाले मार्ग में बने बड़े-बड़े गड्ढे, बरसात में पानी भरा गड्ढों में
चेतावनी-मार्ग ठीक नहीं हुआ तो होगा आंदोलन-दुम्का

1-20230910-220820-0000
20230907-222726-0000

नैनीताल। जनाधिकार संधर्ष मोर्चा ने, नैनीताल जिले और कुमाऊँ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल घोड़ा खाल स्थित गोल्जू मंदिर की खस्ता हाल सड़क में पड़े हैं बड़े-बड़े गड्ढे और भरा है पानी को अति शीघ्र सही कराने की मांग जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से की है।

20230919-224520-0000
Your-paragraph-text-20230909-231154-0000


जनाधिकार संधर्ष मोर्चा के प्रदीप कुमार दुम्का , राज्य आंदोलनकारी शाकिर अली, नगर पालिका परिषद भवाली के सभासद मुकेश कुमार, संधर्ष मोर्चा के महेश आर्या, हरीश बिष्ट, विनोद कुमार आदि ने नैनीताल जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से कुमाऊँ मण्डल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, भवाली घोड़ाखाल के गोल्जु देवता के मंदिर को जाने वाले मुख्य मार्ग की खस्ता हाल सड़क को तुरंत सही करने की मांग जिला प्रशासन से की है,
जनाधिकार संधर्ष मोर्चा के नेताओं ने अवगत कराया की, कुमाऊँ मण्डल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोल्जु देवता मंदिर का मुख्य मार्ग लम्बे समय से खस्ता हाल पड़ा है, सैनिक स्कूल घोड़ा खाल के प्रवेश द्वार के बगल से घोड़ा खाल गोल्जु मंदिर को जाने वाली सड़क की हालत इतनी दयनीय और बदतर हो गई है, कि जगह जगह पूरे मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे पड़ गये हैं, जिससे इस मार्ग से जाने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता को काफी कठनाईओं का सामना करना पड़ रहा है, और इस खस्ता हाल सड़क के कारण दुर्घटना का भी भय हमेशा बना रहता है,
जनाधिकार संधर्ष मोर्चा के नेताओं ने कहा कि प्रतिदिन इस मार्ग से सैकड़ों श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता की आवाजाही रहती है,इसलिए इस सड़क को जिला प्रशासन और संबंधित विभाग अति शीघ्र सही करे, नहीं विवश होकर जनाधिकार संधर्ष मोर्चा को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा, संधर्ष मोर्चा ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी नैनीताल से भी मिलने का निर्णय लिया है, ताकि उनको पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाएगा।

Image is not loaded

नैनीताल। जनाधिकार संधर्ष मोर्चा ने, नैनीताल जिले और कुमाऊँ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल घोड़ा खाल स्थित गोल्जू मंदिर की खस्ता हाल सड़क में पड़े हैं बड़े-बड़े गड्ढे और भरा है पानी को अति शीघ्र सही कराने की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page