नैनीताल में जल्द घर घर पहुंचेगी गैस पाइप लाइन-अजय भट्ट


नैनीताल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रविवार को नैनीताल मे भारत सरकार हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के कार्पोरेट सोशल रिस्पासिबिलिटी के सौजन्य से सीएसआर मद के अंतर्गत 26 लाख के अति आधुनिक युक्त सफाई उपकरणो नगर पालिका पर्यावरण मित्रो एव नगर के विभिन्न स्कूलों को वितरण किए। श्री भट्ट ने कहा आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही कुमाऊं मण्डल मे शीघ्र 10 करोड़ की लागत से कैथलैब की स्थापना की जायेगी जिसके लिए 9 करोड मिल चुके है ताकि लोगों को अपने हाट की बिमारी के इलाज के लिए बाहर ना जाना पडे। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अनेक बुलंदियों को छू रहा है वही देश विदेश में प्रधानमंत्री जी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है यही कुशल नेतृत्व का परिणाम है उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश की सरकार आम जनहित लगातार विकास के कार्य कर रही है ।


इस दौरान श्री भट्ट ने पत्रकारों से कहा कि शीघ्र ही नैनीताल के बलियानाला भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के निर्माण कार्यो, श्मशानघाट, रानीबाग नैनीताल रोव-पे परियोजन,नैनीताल शहर में गैस पाईप लाईन का विस्तार के कार्यो के अलावा अन्य जन हित से जुडे कार्य भी पारम्भ किये जायेगे। वही बीआरओ के शिवालिक परियोजना ने जोशीमठ- मलारी मार्ग पर पैदल आवाजाही के लिए वैकल्पिक रास्ता तैयार कर लिया है। रास्ता बनने से करीब 20 सीमावर्ती गावों में कनेक्टिविटी स्थापित हो गई है, वैकल्पिक काउजवे बनाकर वाहनों का भी आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। श्री भट्ट ने कार्यक्रम के दौरान हरेला पर्व की सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। सभी का जीवन सुखमय हो, उन्होंने एचपीसीएल के लिए के सहयोग के लिए उनकी पूरी टीम का आभार जताया। इस दौरान विधायक सरिता आर्या ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इससे पूर्व उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद और सचिव सोनू सहदेव के नेतृत्व में श्री भट्ट का स्वागत किया और विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा मनोज पवार और दिनेश कटियार ने श्री भट्ट को पगड़ी बनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल बिष्ट मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, जिला महामंत्री रंजन बरगली, मजदूर संघ के अध्यक्ष धर्म प्रसाद, ओम प्रकाश चौटाला, दिनेश कटियार, मनोज पवार, मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला,शांति मेहरा, विमला अधिकारी, जीवंती भट्ट, ज्योति ढौंडियाल, संजय साह,अरविंद पडियार, नामित सभासद तारा राणा, मनोज जोशी, सभासद मोहन नेगी, कैलाश रौतेला, मनोज साह जगाती,सुरेश चंद्र, भगवत रावत आदि सभासद, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश राणा, प्रमोद सुयाल, कलावती असवाल, कंचन जोशी,उप जिला अधिकारी राहुल शाह, ईओ नगर पालिका आलोक उनियाल एचपीसीएल के महाप्रबंधक पंकज अग्रवाल के अलावा जनप्रतिनिधि, आम जनता, पर्यावरण मित्र, स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Image is not loaded

नैनीताल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रविवार को नैनीताल मे भारत सरकार हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के कार्पोरेट सोशल रिस्पासिबिलिटी के सौजन्य से सीएसआर मद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page