यूपी के नगर आयुक्त के गनर के साथ शराब के नशे में स्थानीय चालक भिड़े
पुलिस ने बोलेरो गाड़ी की सीज

[smartslider3 slider=”8″]
नैनीताल। तल्लीताल स्थित फांसी गधेरा के समीप यूपी के नगर आयुक्त के गनर के साथ स्थानीय चालक शराब के नशे में भिड़ गये। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को सीज कर दिया साथ ही दूसरे व्यक्ति का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर के नगर आयुक्त के गनर फांसी गधेरा के पास अपने वाहन को आगे पीछे करने के दौरान स्थानीय बोलेरो गाड़ी चालक शराब के नशे में गनर के साथ मारपीट पर उतारू हो गया। मौके पर तल्लीताल एसओ रोहिताश सागर ने चालक अजय पुत्र मोहनलाल बेलुवा खान निवासी का मेडिकल कराकर 185 पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए बोलेरो गाड़ी को सीज कर दिया गया। इसके अलावा अजय पुत्र कैलाश देवीधुरा निवासी का 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।
Related

[smartslider3 slider=”8″] नैनीताल। तल्लीताल स्थित फांसी गधेरा के समीप यूपी के नगर आयुक्त के गनर के साथ स्थानीय चालक शराब के नशे में भिड़ गये। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को सीज कर दिया साथ ही दूसरे व्यक्ति…