

स्कूटी सवार 3 लोग गहरी खाई में गिरे, तीनों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए भेजा हल्द्वानी, मौके पर पहुंची सीओ विभा दीक्षित







नैनीताल l हल्द्वानी मार्ग में दो गांव के पास एक स्कूटी समेत तीन लोग खाई में गिर गए। पुलिस और राहगीरों ने तीनों युवकों को गहरी खाई से निकालकर हल्द्वानी भेज दिया । जानकारी के अनुसार रविवार को देर सांय हल्द्वानी मार्ग में दो गांव के पास स्कूटी पर तीन लोग सवार थे अचानक उनकी स्कूटी समेत तीन लोग गहरी खाई में गिर गए। गिरने के बाद युवकों की चीखने की आवाज आ रही थी। इस दौरान मार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को युवाओं की आवाज सुनायी दी तो लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर नैनीताल के समाजसेवी हिमांशु पांडे और नितिन जाटव ने पुलिस के साथ मिलकर तीनों युवकों को खाई से रेस्क्यू कर खाई से निकाला। मौके पर सीओ सिटी विभा दीक्षित भी पहुंच गई थी। सीओ ने मौके पर पहुंचकर खाई से तीनों घायल युवक हल्द्वानी राजपुरा निवासी अरुण, सिराज व बलवंत को 108 से हल्द्वानी उपचार के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक तीनों का उपचार अस्पताल में चल रहा था।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल l हल्द्वानी मार्ग में दो गांव के पास एक स्कूटी समेत तीन लोग खाई में गिर गए। पुलिस और राहगीरों ने तीनों युवकों को गहरी खाई से निकालकर हल्द्वानी भेज दिया । जानकारी…