
बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ
तल्लीताल गांधी प्रतिमा के नीचे कांग्रेसियों का मौन सत्याग्रह 12 जुलाई को















































नैनीताल। मंगलवार को नगर कांग्रेस कमेटी की पार्टी कार्यालय तल्लीताल में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में 12 जुलाई बुधवार को होने वाले एक दिवसीय जिलास्तरीय मौन सत्याग्रह कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि राष्ट्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर “बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भष्ट्राचार,राहुल गांधी की लोकसभा-सदस्यता रद्द करने आदि के खिलाफ राहुल गांधी के निडरता से आवाज उठाने व खड़े रहने के लिए, कांग्रेसजनों की राहुल गांधी के प्रति प्रतिबद्भता एवं केंद्र सरकार के असंवैधानिक कृत्यों के खिलाफ” 12 जुलाई बुधवार को सुबह 10 बजे से तल्लीताल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन सत्याग्रह किया जायेगा।
नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने नगर व समीपवर्ती क्षेत्रों के कांग्रेस जनों से अधिक से अधिक संख्या मैं पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। मंगलवार को नगर कांग्रेस कमेटी की पार्टी कार्यालय तल्लीताल में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में 12 जुलाई बुधवार को होने वाले एक दिवसीय जिलास्तरीय मौन सत्याग्रह कार्यक्रम…