दो सगे भाइयों का मकान काली नदी में समाया,

[smartslider3 slider=”8″]
पिथौरागढ़। उत्तराखंड भर में हो रही बारिश के बीच धारचूला के खोतिला में दो परिवारों का आवासीय मकान काली नदी में समा गया।जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा रांथी के खोतिला निवासी दो भाइयों हसरत कुरैशी और सआदत कुरैशी का काली नदी के किनारे एक साथ आवासीय मकान था।
दो-तीन दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते काली नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। जिससे नदी किनारे भू कटाव भी तेजी से हो रहा है। मंगलवार को भूकटाव के चलते नदी किनारे बना कुरैशी भाइयों का मकान काली नदी में समा गया।
कनिष्ठ प्रमुख और क्षेत्र निवासी भूपाल बहादुर के अनुसार नदी का जल स्तर बढ़ने से अभी कुछ और आवासीय भवनों के नदी में समाने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में आपदा राहत और प्रबंधन का कार्य तेज करने की मांग की है।
Related

[smartslider3 slider=”8″] पिथौरागढ़। उत्तराखंड भर में हो रही बारिश के बीच धारचूला के खोतिला में दो परिवारों का आवासीय मकान काली नदी में समा गया।जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा रांथी के खोतिला निवासी दो भाइयों हसरत कुरैशी…