

कैंट में तमंचा दिखाकर बदमाशों ने लूटी फॉर्च्यूनर कार







दिल्ली। दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक दिल्ली कैंट से लूट की वारदात का सनसनीखेज सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस फुटेज में बेखौफ बदमाश सरेआम पिस्टल दिखाकर एक शख्स से उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी लूटकर फरार हो गए। इतना ही नहीं जब इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था तो आसपास मौजूद लोगों ने कोई एक्शन नहीं लिया। यह घटना शनिवार (29 अक्टूबर) की बताई जा रही है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक ही बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर आते हैं और एक फॉर्च्यूनर कार के रुकने पर तीनों में से एक कार के ड्राइवर को बंदूक दिखाकर कार लेकर मौके से फरार हो जाते हैं. 10 कदम की दूरी पर ही एक दुकान पर कुछ लोग भी खड़े थे लेकिन, बदमशों को किसी का कोई खौफ नहीं था. बदमाश आसानी से फॉर्च्यूनर कार को लूटकर फरार हो गए।
वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। दिल्ली कैंट इलाके में 24 घंटे पुलिस की तैनाती और पेट्रोलिंग होती रहती है। ऐसे सुरक्षित इलाके से इस तरह की घटना का सामने आना आम लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।


Related Posts


शेयर करें – दिल्ली। दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक दिल्ली कैंट से लूट की वारदात का सनसनीखेज सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस फुटेज में बेखौफ बदमाश सरेआम पिस्टल दिखाकर एक शख्स से उसकी…