15-20230907-234448-0000
15-20230910-001422-0000

रानीबाग से नैनीताल रोप-वे बनाए जाने के लिए डीएम ने ली महत्वपूर्ण बैठक

1-20230910-220820-0000
20230907-222726-0000

[smartslider3 slider=”8″]

20230919-224520-0000
Your-paragraph-text-20230909-231154-0000

नैनीताल । डीएम ने सोमवार को जिला कार्यालय में जिले के अन्तर्गत स्वीकृत रानीबाग-नैनीताल रोप-वे परियोजना के सम्बन्ध में सम्बन्धित कार्यदायीं संस्था एवं अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में कार्यदायीं संस्था द्वारा प्रर्जेंटेशन के माध्यम से अब तक किये गये प्री फीजिबिलिटी सर्वे की जानकारी डीएम को दी। उन्होंने बताया कि सर्वें का कार्य किया गया है जिनमें रानीबाग से नैनीताल प्रस्तावित रोप-वे की लम्बाई 11.45 किमी एवं रानीबाग, ज्योलीकोट व हनुमानगढ़ी में आवाजाही हेतु तीन स्टेशन स्थापित किये जायेंगे इसके अलावा डीपीआर निर्माण का टेंडर भी कर दिया गया है।
बैठक में डीएम वंदना ने कार्यदायीं संस्था को निर्देश दिये हैं कि रोप-वे निर्माण के दौरान आवाजाही हेतु स्टेशन स्थापित भूमि हस्तान्तरण, टॉवर, विद्युत पोल हटाने आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए समयबद्व कार्य करना सुनिश्चित करें इसके अलावा स्टेशन में यातायात व्यवस्था हेतु पार्किंग की व्यवस्था का भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सर्वे करने के निर्देश दिये।

उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि प्रस्तावित रोप-वे में आने वाली भूमि का भंति-भांति निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। बैठक में अध्यक्ष व्यापार मण्डल, होटल एसोशिएशन के पदाधिकारियों के साथ रोप-वे के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में उपजिलाधिकारी राहुल साह, कुमाऊँ मण्डल विकास निगम महाप्रबन्धक एपी बाजपेई, महाप्रबन्धक उद्योग सुनील पंत, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल, कार्यदायीं संस्था एनएचआई विकास मित्तल, जितेश गुप्ता, व्यापार मण्डल अध्यक्ष मारूती नन्दन साह, अध्यक्ष होटल एसोशिएशन दिग्विज सिंह बिष्ट, वेद साह, पर्यटन, परिवहन अधिकारी के अलावा सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

Image is not loaded

[smartslider3 slider=”8″] नैनीताल । डीएम ने सोमवार को जिला कार्यालय में जिले के अन्तर्गत स्वीकृत रानीबाग-नैनीताल रोप-वे परियोजना के सम्बन्ध में सम्बन्धित कार्यदायीं संस्था एवं अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page