नैनीताल में हाफ मैराथन दौड़ में अजय और पूजा ने पहला स्थान प्राप्त किया
75वें स्थापना दिवस पर हुई हाफ मैराथन

[smartslider3 slider=”8″]
नैनीताल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रांत सह संगठन मंत्री अंकित सुंदरयाल भीषण बारिश के चलते भी प्रतिभागी जिले के अलग-अलग स्थानों से पहुंचे। कार्यक्रम को गोपाल सिंह बिष्ट खेल कोऑर्डिनेटर ऑल सेंट्स कॉलेज व अमित कुमार सनवाल स्कूल ने हरी झंडी दिखाकर हाफ मैराथन का शुभारंभ किया। निर्णायक डीएसबी परिसर नैनीताल के योगा कोऑर्डिनेटर शुभम विश्वकर्मा रहे। मिनी मैराथन में छात्रों में प्रथम स्थान जीआईसी कोटाबाग के छात्र अजय सिंह बिष्ट ने, द्वितीय स्थान दर्शन सिंह डीएसबी परिसर नैनीताल और तृतीय स्थान जीआईसी धनियाकोट खैरना से पवन जलाल ने प्राप्त किया। छात्राओं में पहला स्थान पूजा बिष्ट, दूसरा स्थान खुशी बिष्ट और तीसरा स्थान रुचि रावत ने हासिल किया। जबकि केनफील्ड कैंसिल हॉस्टल के विद्यार्थी तरुण सरस्वत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विजेता विद्यार्थियों को गौरव सिंह बिष्ट पूर्व उप सचिव डीएसबी परिसर नैनीताल ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर अंकित सुंदररियाल ने कहा कि भीषण वर्षा के दौरान भी छात्रों का उत्साह देखने को मिला और यह युवा शक्ति का खेल के प्रति समर्पण दिखाता है। डीएसए के महासचिव अनिल गडिया का आभार व्यक्त कर प्रांतीय संयोजक अभिषेक मेहरा ने कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री दीपक रावत,जिला सह संयोजक मोहित पंत,नगर मंत्री दिनेश रावत, नगर सोशल मीडिया प्रभारी आशीष कांडपाल,कॉलेज अध्यक्ष तुषार गोस्वामी, कॉलेज मंत्री उत्कर्ष बिष्ट, अनिल नगर छात्र प्रमुख कामना, दीक्षा पांडे रहे
Related

[smartslider3 slider=”8″] नैनीताल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रांत सह संगठन मंत्री अंकित सुंदरयाल भीषण बारिश के चलते भी प्रतिभागी जिले के अलग-अलग…