15-20230907-234448-0000
15-20230910-001422-0000

“टिप टिप बरसा पानी……”गीत पर खूब जमकर किया छात्र-छात्राओं ने डांस, डीएसबी परिसर के आरंभ 2023 का हुआ समापनडीएसबी परिसर के आरंभ 2023 का हुआ समापन

1-20230910-220820-0000
20230907-222726-0000

[smartslider3 slider=”8″]

20230919-224520-0000
Your-paragraph-text-20230909-231154-0000

नैनीताल। डीएसबी परिसर के एएन सिंह हॉल में छात्र संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आरंभ 2023 कार्यक्रम के समापन समारोह में शनिवार को छात्र छात्राओं ने “टिप टिप बरसा पानी…..” और “कजरारे कजरारे तेरे कारे कारे नैना….”गीतों पर खूब जमकर डांस किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद महेंद्र पाल व पूर्व विधायक संजीव आर्य रहे। की
कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमो से पूरे हॉल में मौजूद छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
शनिवार को आरंभ कार्यक्रम के समापन समारोह में सबसे पहले छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट सहित पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ की जिसके बाद केन फील्ड की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य से खचाखच भरे एएन सिंह हॉल में बैठे हजारो छात्र-छात्राओं को भी नाचने को मजबूर कर दिया । इसके बाद छात्राओं ने कुमाऊनी व पंजाबी गीतों पर नृत्य किया। इस दौरान
मुख्य अतिथि यशलाल आर्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन हमारे पूरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। यहीं से हमको अपने भविष्य की भी चिंता शुरू हो जाती है।इसलिए हमको कड़ी मेहनत और लगन से अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डीएसबी परिसर के छात्रों द्वारा किये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की।


अति विशिष्ट अतिथि संजीव आर्य ने आयोजक मंडल के सभी छात्र संघ के पदाधिकारियों को सफल कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि आज डीएसबी के छात्रों का जोश देखकर मुझे भी अपना छात्र जीवन याद आ गया। कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियां भी जरूरी है।और समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व विधायक संजीव आर्य ने डीएसपी परिसर में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया।

इस मौके पर सचिव राहुल नेगी, उपाध्यक्ष निशांत कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष कंचन भट्ट, उपसचिव गौरव जोशी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ रावत, सूरज पांडे, सुनील मेहरा आदि तमाम छात्र रहे। इसके अलावा खष्टी बिष्ट, मुन्नी तिवारी, भावना भट्ट, वीरेंद्र बिष्ट, त्रिभुवन फर्त्याल तथा कॉलेज परिसर के प्राचार्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम से पूर्व मल्लीताल में मस्जिद तिराहे पर
कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व विधायक संजीव आर्य का नैनीताल पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

तथा आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। स्वागत करने वालों में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, गोपाल सिंह बिष्ट,मुन्नी तिवारी भावना भट्ट,मुकेश जोशी मंटू, त्रिभुवन फर्त्याल, वीरेंद्र बिष्ट,कुंदन बिष्ट,ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन कनवाल,सभासद राहुल पुजारी, सभासद सुरेश चंद्र,
धीरज बिष्ट,पीके शर्मा,जेके शर्मा,कैलाश अधिकारी,बंटू आर्य,कमल , नितिन जाटव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Image is not loaded

[smartslider3 slider=”8″] नैनीताल। डीएसबी परिसर के एएन सिंह हॉल में छात्र संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आरंभ 2023 कार्यक्रम के समापन समारोह में शनिवार को छात्र छात्राओं ने “टिप टिप बरसा पानी…..” और “कजरारे कजरारे तेरे कारे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page