

फुटबॉल प्रतियोगिता में
आयारपाटा क्लब ने लीमेक्स क्लब को 3-1 से हराया






















नैनीताल। आयार पाटा में खेली गई 5ए साइड आयारपाटा कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को आयारपाटा और लीमेक्स फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। जिसमें आयारपाटा आफ फुटबॉल क्लब ने लीमेक्स फुटबॉल क्लब को 3-1 गोल से पराजित कर फाइनल मुकाबला जीत लिया।



टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट बार के जोइन सेक्रेट्री कौशल पांडे ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आयार पाटा के उत्कर्ष नैनवाल को तथा प्रॉमिसिंग प्लेयर लीमेक्स क्लब के यांकी को दिया गया। इस मौके पर क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती मौजूद रहे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। आयार पाटा में खेली गई 5ए साइड आयारपाटा कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को आयारपाटा और लीमेक्स फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। जिसमें आयारपाटा आफ फुटबॉल क्लब ने लीमेक्स फुटबॉल क्लब…