

“आरंभ” में लगे ठुमके और झूमे छात्र छात्राएं
डीएसबी परिसर में हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम






















नैनीताल। डीएसबी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय आरंभ के तहत दूसरे दिन शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।



परिसर के ए एन सिंह हॉल में आज के कार्यक्रम का सल्ट के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत, हल्द्वानी विधायक सुमित ह्दयेश , पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी व पूर्व सांसद डॉ महेंद्र सिंह पाल ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। इसके बाद छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम सिंह बिष्ट व सचिव राहुल नेगी व अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का शॉल उड़ाकर स्वागत किया। तत्पश्चात
छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान छात्र छात्राओं ने कुमाऊनी राजस्थानी गढ़वाली पंजाबी और झोड़ा चाचरी के अलावा





शोलो डांसिंग, शोलो सिंगिंग की प्रस्तुति दी। छात्र छात्राओं ने ओ मेरी हीरू कमर हिला दे ठुमठुमा.., चल गोविंदी नाच छमा छम.., खिड़की में बैठी रौली.., ओ जरा माठू माठ हीट झंवर गिराली मेरि सुमना.. आदि गीतों पर जमकर नृत्य पेश किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष निशांत कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष कंचन भट्ट, उपसचिव गौरव जोशी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ रावत, सूरज पांडे, सुनील मेहरा आदि तमाम छात्र रहे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। डीएसबी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय आरंभ के तहत दूसरे दिन शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। परिसर के ए एन सिंह हॉल में आज के कार्यक्रम का सल्ट के पूर्व…