

डॉ हरीश बिष्ट ने बेलुवाखान से कूड़ा वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना






















ज्योलीकोट। हरित और प्रदूषण रहित विकास खंड बनाने के लिए जिले का प्रथम विकास खंड भीमताल के ग्राम पंचायत स्तर बेलुवाखान से कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाकर डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने उदघाटन किया। नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक में ग्राम पंचायत स्तर पर यह पहली कूड़ा गाड़ी होगी,बेलुवाखान के साथ न्याय पंचायत ज्योलीकोट की अन्य ग्राम सभाओं से कूड़ा निस्तारण करेगी।इस अवसर पर ग्राम प्रधान जानकी चनियाल के इस प्रयास की ब्लॉक प्रमुख ने सराहना की।ग्राम पंचायत में डस्टबिन वितरण किए। सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रमुख बिष्ट की पहल को प्रेरणा स्रोत बताया। मातृ शक्ति ने संकल्प लिया कि भीमताल ब्लॉक को आदर्श ब्लॉक बनाएंगे। ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, प्रधान जानकी चनियाल,रजनी रावत, हरगोविंद रावत,ध्रमेंद्र रावत , जीवन चन्द्र, राम दत्त चानियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला बोरा, रानी कोटलिया, नसरीन बेगम, मनोज चनियाल, चंपा पाण्डे, राजेन्द्र बिष्ट फिरोज अहमद, विशाल, कैलाश गोस्वामी, राज दीप वर्मा,बीना बिनवाल,पवन कुमार, राजेन्द्र कोटलिया, पुष्कर जोशी,नवीन क्वीरा,धीरेन्द्र जीना,कंचन वर्मा,शकुंतला नेगी,दुर्गा दत्त पलड़िया सहित ग्रामीण मौजूद रहे।


Related Posts


शेयर करें – ज्योलीकोट। हरित और प्रदूषण रहित विकास खंड बनाने के लिए जिले का प्रथम विकास खंड भीमताल के ग्राम पंचायत स्तर बेलुवाखान से कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाकर डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने उदघाटन…