

ऑल सेंट्स स्कूल की छात्रा गौरांशी ने अपने जन्मदिन पर बीडी पांडे अस्पताल में बांटा मरीजों को जूस
मरीज़ों ने दी जन्मदिवस पर गौरांशी को दुआएं

[smartslider3 slider=”8″]


नैनीताल । हर कोई अपना जन्म दिवस अपने- अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है, कोई बाहर घूमने जाता है, तो कोई घर में ही पार्टी करता है, लेकिन कुछ लोग होते हैं जो अपनी खुशियों में दूसरों को शामिल करके अपनी खुशियाँ मनाते हैं, ऐसे ही बृहस्पतिवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर ऑल सेंट्स स्कूल की आठवीं की छात्रा गौरांशी जोशी ने अपने माता-पिता और भाई के साथ बीडी पांडे अस्पताल पहुंचकर मरीज़ो को जूस बांटा और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस मौके पर गौरांशी जोशी के पिता गौरव जोशी ने कहा कि आजकल की पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता के पीछे दौड़ रही है,


उन्हें दूसरों का दुःख दर्द समझने का समय नहीं है और अपनी खुशियाँ केवल अपने तक सीमित रखते हैं, इसलिए हमें अपने बच्चों को ऐसे संस्कार देने चाहिए जिसमें उन्हें दूसरों का दुःख समझने की क्षमता और अपनी खुशियाँ दूसरों के साथ बाँटने का जज़्बा होना चाहिए बस यही उद्देश्य लेकर हम आज मरीज़ों के बीच आये हैं।
Related


[smartslider3 slider=”8″] नैनीताल । हर कोई अपना जन्म दिवस अपने- अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है, कोई बाहर घूमने जाता है, तो कोई घर में ही पार्टी करता है, लेकिन कुछ लोग होते हैं जो अपनी खुशियों…