

नगर पालिका ने की 500 दुकानों की किराया वृद्धि
शराब की दुकानों का किराया पचास हजार और चाट मार्केट की दुकानों का हुआ पंद्रह हजार रुपए सालाना






















नैनीताल। नगर पालिका परिषद में बुधवार को आपातकालीन बोर्ड बैठक हुई जिसमें लगातार घाटे में चल रही पालिका अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत किए जाने को लेकर अपने स्वामित्व वाली लगभग पांच सौ दुकानों के किराए में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
बैठक में पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि नैनीताल शहर में तल्लीताल और मल्लीताल क्षेत्र में नगर पालिका के स्वामित्व वाली पांच सौ दुकानें हैं। इन दुकानों से नगर पालिका अब तक न्यूनतम 1 रुपए से लेकर 200 रुपए और अधिकतम किराया वसूल करती थी। पालिका ने वर्ष 1980 में दुकानों का जो किराया तय किया था। उसके आधार पर अब तक पालिका दुकानों से किराया वसूल रही है। बोर्ड बैठक के दौरान दुकानों के किराए में वृद्धि करने का अंतिम फैसला कर दिया है। पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि तिब्बती बाजार मे दुकानों 2 हजार से बढ़ाकर 6 हजार, चाट पार्क कि दुकानों का 4 हजार से 15 हजार, गाड़ी पड़ाव व आसपास के रेस्टोरेंट का किराया औसतन 120 से बढ़ाकर 15 हजार,शराब कि दुकान का 50 हजार, बारबार कि सभी दुकानो का 2 हजार सालाना तय किया है।अब तक नगर पालिका को इन दुकानों से सालाना 23 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होता था। लेकिन अब के किराए में वृद्धि के बाद नगर पालिका को सालाना एक करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा। जिससे नगरपालिका की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।इस दौरान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी,अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल मोहन चिलवाल, संजय कंडवाल, डी एस मेहरा,सभासद प्रेमा अधिकारी,सपना बिष्ट, निर्मला चंद्रा,तारा राणा, कैलाश रौतेला, मनोज साह जगाती, सागर आर्य, मोहन नेगी, गजाला कमाल, रेखा आर्य, दया सुयाल, , राहुल पुजारी, भगवत रावत, सुरेश चंद आदि सभासद मौजूद थे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नगर पालिका परिषद में बुधवार को आपातकालीन बोर्ड बैठक हुई जिसमें लगातार घाटे में चल रही पालिका अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत किए जाने को लेकर अपने स्वामित्व वाली लगभग पांच सौ दुकानों…