
गंदगी व नैनी झील में बिना लाइफ जैकेट पहने पर्यटकों का किया चालान















































नैनीताल। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल के निर्देश पर कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में बोट स्टैंड पंत पार्क,मॉलरोंड,का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गन्दगी व बिना लाइफ जैकेट पहने वोटिंग करते पर्यटकों समेत 9 लोगों का चालान काटते हुए कुल 4250 रुपए आर्थिक दंड वसूला। पर्यटकों को मुनादी कर जागरूक किया गया । हिमांशु चंद्रा ने मुनादी करते समय पर्यटकों से गंदगी और वोटिंग करते समय बिना लाइफ जैकेट पहनकर वोटिंग ना करने की अपील की।
इस दौरान कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा,संजय,सनी सेलवाल आदि मौजूद थे।
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल के निर्देश पर कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में बोट स्टैंड पंत पार्क,मॉलरोंड,का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गन्दगी व बिना लाइफ जैकेट पहने वोटिंग…