

नैनीताल में पर्यटकों को हूटर बजाना पड़ा महंगा, हूटर भी हुआ जप्त, हुई कार्रवाई

[smartslider3 slider=”8″]


नैनीताल। रामपुर के पर्यटकों को कार में हूटर बजाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने कार से हूटर निकालकर जप्त कर लिया और दो हजार रुपए का कार का चालान भी कर डाला। जानकारी के मुताबिक यूपी रामपुर के 4 पर्यटक होंडा वरना कार संख्या यूपी 22AX 8620 से नैनीताल की ओर हूटर बजाते हुए आ रहे थे। रास्ते में अन्य पर्यटकों ने रूसी बाईपास चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान के दौरान चीता मोबाइल हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा से शिकायत की। पर्यटकों की शिकायत पर राणा ने हूटर बजाते हुए आ रही कार को रोक लिया और कार का बोनट खोलकर हूटर को जप्त कर लिया गया। पर्यटकों द्वारा पुलिस से माफी मांगने पर कार का 2000 रुपए का चालान कर हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया गया।

Related Posts


शेयर करें – [smartslider3 slider=”8″] नैनीताल। रामपुर के पर्यटकों को कार में हूटर बजाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने कार से हूटर निकालकर जप्त कर लिया और दो हजार रुपए का कार का चालान भी कर डाला।…