ईद पर तल्लीताल स्थित शिया जामा मस्जिद में पढ़ी नमाज

नैनीताल। ईद के मौके पर तल्लीताल शिया जामा मस्जिद में नमाज पढ़ाई गई जिस पर मौलाना सज्जाद ने अपने खुतबे में बताया किस तरह आज ही के दिन अल्लाह के हुक्म पर हजरत इब्राहिम नबी अपने पुत्र हजरत इस्माइल की कुर्बानी अल्लाह की राह में देने जा रहे थे। लेकिन अल्लाह ने उसी समय हजरत इस्माइल की जगह एक दुम्बे (भेड) को रख दिया। इससे हजरत इस्माइल को जीवनदान मिल गया। उन्हीं की याद में बकरीद का पर्व मनाया जाता है
और नमाज़ के बाद पूरे मूलक रक्षा और अमन चैन के लिये दुआ कि गई
नमाज़ में पूरी शिया समुदाय शामिल रहा जिसमें सदर ए आर खान, फरमान अली खान, मंजूर हुसैन, सरवर खान, अमजद खान, गुलाम अली, काजिम अली, रजब अली, रमजान अली, हसन रजा काज़मी, सुल्तान खान आदि लोग शामिल थे।
Related

नैनीताल। ईद के मौके पर तल्लीताल शिया जामा मस्जिद में नमाज पढ़ाई गई जिस पर मौलाना सज्जाद ने अपने खुतबे में बताया किस तरह आज ही के दिन अल्लाह के हुक्म पर हजरत इब्राहिम नबी अपने पुत्र…