टूटी पाइप लाइन का ट्रायल हुआ सक्सेसफुल, टंकी में पानी भरना हुआ शुरू, शाम तक घरों में पहुंचेगा पानी

नैनीताल। पांच दिन से नैनीताल की आधी आबादी क्षेत्र में पानी की लाइन का पाइप जेसीबी मशीन द्वारा तोड़ दिया गया था, जिससे पानी की आपूर्ति ठप हो गई थी। रविवार को देर रात तक पाइप जोड़ने के बाद कंक्रीट और सीमेंट से सेट किया गया।
सोमवार की दोपहर 2:00 जल संस्थान के जीएम डीके सिंह और अधिशासी अभियंता अभियंता विपिन चौहान और एई दलीप सिंह बिष्ट की मौजूदगी में पानी की सप्लाई पानी की खोला गया और सक्सेसफुल हो गया। बता दें कि बिरला, स्नो व्यू, रतन कॉटेज और जिला पंचायत की टंकी में पानी छोड़ा गया है । टंकी में स्टोरेज होने के बाद शाम तक सभी के घरों में पानी छोड़ा जाएगा।
Related

नैनीताल। पांच दिन से नैनीताल की आधी आबादी क्षेत्र में पानी की लाइन का पाइप जेसीबी मशीन द्वारा तोड़ दिया गया था, जिससे पानी की आपूर्ति ठप हो गई थी। रविवार को देर रात तक पाइप जोड़ने…