15-20230907-234448-0000
15-20230910-001422-0000

मोटरसाइकिल और पिकअप में हुई आमने सामने भिड़ंत, एक घायल, हायर सेंटर रेफर

1-20230910-220820-0000
20230907-222726-0000


गरमपानी। मोटरसाइकिल और पिकअप की भिड़ंत में एक युवक घायल हो गया। घायल को गरम पानी के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाम 7:30 बजे के करीब गरमपानी के पास एक मोटरसाइकिल नंबर UK04 L2262 के चालक कमलेश राम (28) पुत्र स्वर्गीय पूरनराम निवासी भवाली गांव चक विसौद थाना भवाली जिला नैनीताल अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी दौरान गरम पानी के पास हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जा रही पिकअप संख्या UK01 CA 1146 से आमने-सामने टक्कर हो गई । पिकअप चालक आनंद राम (41) पुत्र स्वर्गीय श्रीराम निवासी ग्राम बैराती थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा चला रहा था जो हल्द्वानी से चौखुटिया किराने का सामान लेकर जा रहा था। घायल मोटरसाइकिल सवार कमलेश को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से गरम पानी अस्पताल लाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मौके से मार्ग से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया।

20230919-224520-0000
Your-paragraph-text-20230909-231154-0000
Image is not loaded

गरमपानी। मोटरसाइकिल और पिकअप की भिड़ंत में एक युवक घायल हो गया। घायल को गरम पानी के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाम 7:30 बजे के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page