पानी की लाइन को ठीक करने के बाद ट्रायल करते समय पाइपलाइन दोबारा फटी, पानी नहीं आएगा, लोग पानी के लिए आज भी तरसेंगे,

शेयर करें -

नैनीताल। तीन दिन से हो रही पानी की किल्लत से होटल व स्थानीय लोगों का हा हा कर मचा हुआ है। जल संस्थान के अधिकारियों के देर रात तक पाइप लाइन में काम कर जोड़ दिया गया।

उसके बाद ट्रायल के लिए पानी छोड़ा गया तो पाइपलाइन फिर से जोड़े गए स्थान से फिर फट गया जिससे पानी का प्रेशर फुब्बारा की तरह निकलने लगा। 3 दिन से डीएसए मैदान में चल रहे पाइपलाइन को ठीक करने का काम भी किसी काम नहीं आया जैसे ही ठीक करने के बाद सुबह पानी छोड़ा गया तो फिर से पानी की लाइन फट गई और पानी पंत पार्क में बहने लगा आनन-फानन में दोबारा से पानी बंद कराया गया। आज भी पानी आना संभव नहीं है लोगों को जेसीबी मशीन द्वारा बॉक्सिंग रिंग के लिए खुदाई करते समय जेसीबी मशीन का पंजा मारकर पाइपलाइन को बुरी तरह तोड़ दिया गया। जिससे लोगों के लिए पानी की समस्या बन गया। जल संस्थान के अधिकारियों के लिए भी ठीक कराना एक चुनौतीपूर्ण हो गया है। जल संस्थान के अधिशासी अधिकारी ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। आज भी लोग पानी के लिए तरसेंगे।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। तीन दिन से हो रही पानी की किल्लत से होटल व स्थानीय लोगों का हा हा कर मचा हुआ है। जल संस्थान के अधिकारियों के देर रात तक पाइप लाइन में काम कर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page