

लखनऊ के पर्यटकों का बैग छूटा कार में, पुलिस ने 1 घंटे में ढूंढ निकाला और पर्यटकों को किया वापस

नैनीताल। तल्लीताल पुलिस ने लखनऊ के पर्यटकों का खोया बैग को 1 घंटे में ढूंढ निकाला और पर्यटकों को सकुशल वापस लौटाया। बैग मिलने पर पर्यटकों ने नैनीताल पुलिस का दिल से आभार जताया।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पर्यटक परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए थे। होटल में कमरा लेने के बाद उन्होंने घूमने के लिए टैक्सी कर ली। टैक्सी में घूमने के बाद टैक्सी में ही उनका बैग छूट गया। जिसमें उनके महत्वपूर्ण कागजातों के अलावा एटीएम कार्ड, पर्स और रुपए, आईडी और होटल के कमरे की चाबी भी बैग में ही थी। पर्यटकों ने जैसे तैसे तल्लीताल में चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा से संपर्क किया और उन्हें आपबीती सुनाई जिसके बाद राणा ने बैग ढूंढने के लिए इधर-उधर लोगों से पूछताछ की और 1 घंटे में सफलता मिल गई उन्हें टैक्सी कार मल्लीताल के बारह पत्थर में कार होने की सूचना मिली और तुरंत चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल राणा बारापत्थर पहुंच गए। जहां पर टैक्सी से बैग लेकर तल्लीताल पहुंच गए। राणा ने पर्यटकों का बैग सकुशल वापस कर दिया। बैग मिलने के बाद पर्यटक खुश हुए और नैनीताल पुलिस को दिल से धन्यवाद किया।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। तल्लीताल पुलिस ने लखनऊ के पर्यटकों का खोया बैग को 1 घंटे में ढूंढ निकाला और पर्यटकों को सकुशल वापस लौटाया। बैग मिलने पर पर्यटकों ने नैनीताल पुलिस का दिल से आभार जताया।जानकारी…