15-20230907-234448-0000
15-20230910-001422-0000

लापरवाही-जेसीबी मशीन से पानी की टूटी पाइप लाइन बनी होटल व्यवसायियों और स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत, सीजन के वीकेंड में पानी के लिए मचा हाहाकार, पानी के लिए प्रकृति स्रोत में लग रही है लंबी कतार

1-20230910-220820-0000
20230907-222726-0000

नैनीताल। मल्लीताल के डीएसए मैदान के पास बॉक्सिंग रिंग बनाने के लिए जेसीबी मशीन द्वारा पिलर के लिए गड्ढा खोदते समय पानी की लाइन का पाइप टूट गया था। उस पाइप लाइन को ठीक करने के बाद उसी जगह से पाइपलाइन और फट गई जिससे शहर में पानी की 2 दिन से लगातार किल्लत हो रही है। पर्यटन सीजन चरम पर है। वीकेंड होने के कारण होटल व्यवसाई काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

20230919-224520-0000
Your-paragraph-text-20230909-231154-0000

शनिवार का दिन पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। होटल व्यवसाई ने शुक्रवार को तो कमरे लगा दिए लेकिन सुबह के वक्त जब पानी नहीं आया कई होटलों में पर्यटक पानी नहीं आने से होटल व्यवसायियों से झगड़ते हुए दिखाई दिए। होटल व्यवसाई शनिवार को पानी नहीं आने से असमंजस की स्थिति में आए हुए हैं कोई कमरा चेक आउट कर रहा है तो कईयों की बुकिंग है और वह होटल में इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें कमरा दिया जाए या नहीं दिया जाए क्योंकि कई होटल में पानी की एक बूंद भी नहीं है ऐसे में होटल व्यवसायियों और पर्यटकों के लिए पानी आफत बना हुआ है। इधर स्थानीय लोगों के घरों में 2 दिन से पानी नहीं आने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वही प्राकृति स्रोत भी कई जगह सूख गए हैं तो कहीं हल्का पानी आने से लोगों की पानी भरने के लिए काफी लंबी लाइनें लगी हुई हैं। मल्लीताल के चूना धारा क्षेत्र में रात 1:00 बजे के करीब लोग पानी भरने के लिए लंबी कतारों में लगे हुए थे। पानी नहीं आने से लोगों के घरों में हाहाकार मचा हुआ है। संभावना जताई जा रही है की पानी की लाइन रात तक ठीक हो जाती है तो देर रात तक पानी आ सकता है।

Image is not loaded

नैनीताल। मल्लीताल के डीएसए मैदान के पास बॉक्सिंग रिंग बनाने के लिए जेसीबी मशीन द्वारा पिलर के लिए गड्ढा खोदते समय पानी की लाइन का पाइप टूट गया था। उस पाइप लाइन को ठीक करने के बाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page