नैनीताल में सांची की प्रीत नाटक का मंचन 24 व 25 जून को

नैनीताल। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय कार्यशाला का आयोजन नैनीताल में 20 मई से अदाकार नाट्य अकादमी नैनीताल, शारदा संघ एवं प्रयोगांक संस्था के सहयोग से संपन्न हो गई है। प्रस्तुति परक कार्य शाला के दौरान सुभाष चंद्रा के निर्देशन में नाटक




साँची प्रीत तैयार किया गया हैं। इस नाटक का मंचन 24 व 25 जून को सीआरएसटी इंटर कॉलेज में सांय 6: 30 बजे से होगा। नाटक विजय दान देथा की कहानी पर आधारित है, नाट्य रूपांतर अनूप त्रिवेदी, गीत हेमंत बिष्ट व अनूप त्रिवेदी, संगीत नवीन बेगाना द्वारा किया गया है.
कार्य शाला निर्देशक सुभाष चंद्रा ने बताया की कार्य शाला के दौरान नाट्य विधा के विभिन्न अयामों की जानकारी विशेषज्ञयों के माध्यम से दी जाएगी। अभिनय, संवाद अदायगी, नृत्य, वेशभूषा संरचना, शारीरिक संरचना, मंच सज्जा, मुख सज्जा, योगा आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है।
नैनीताल के स्थानीय समन्वयक के रूप में मदन मेहरा कार्य शाला में जुड़े हैं। मेहरा ने बताया की कार्य शाला के दौरान 30 से अधिक कलाकार जुड़े रहे।
सुभाष चंद्रा निर्देशित नाटक में मिथिलेश पांडे, मदन मेहरा, दीपक सहदेव, मनोज कुमार, अनवर रज़ा, अमन, राहुल, योगिता, शमयिता, जीविका, लक्ष्मी, रोहन, काव्यांश, पंकज, मंथन, संजय, रवि, बबिता, कुनुद, प्रियांशु अनुष्का, सौरभ, आदि द्वारा अभिनय किया जा रहा हैं। कनिका रावत राणा द्वारा नृत्य संचालन किया गया है
Related

नैनीताल। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय कार्यशाला का आयोजन नैनीताल में 20 मई से अदाकार नाट्य अकादमी नैनीताल, शारदा संघ एवं प्रयोगांक संस्था के सहयोग से संपन्न हो गई है। प्रस्तुति परक कार्य शाला के दौरान सुभाष चंद्रा के…