
वाराणसी के पर्यटकों के साथ हुई नैनीताल में होटल बुकिंग पर ऑनलाइन ठगी,
पुलिस ने पर्यटकों के रुपए कराए वापस



नैनीताल। वाराणसी से नैनीताल घूमने आए पर्यटको के साथ टूर एंड ट्रैवल कंपनी द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी की गई जिसके बाद पुलिस ने पर्यटको के ऑनलाइन फंसे पैसे वापस पर्यटको के एकाउंट में वापस दिलवाए गए।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश वाराणसी से नैनीताल घूमने आए पर्यटको ने आर्यन टूर एंड ट्रेवल से नैनीताल में होटल के लिए 12 हज़ार की बुकिंग कराई गई थी जिसके बाद वह परिवार सहित नैनीताल पहुंचे और होटल में जाकर होटल का कमरा मांगा , लेकिन उन्हें रूम नहीं दिया गया। साथ ही उनके पैसे भी वापस नही दिए गए।जिसके बाद पर्यटक ने अपने परिजनों के लिए अन्य होटल में बुकिंग कराई और तत्काल पुलिस को उनके साथ हुए ऑनलाइन ठगी की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली पुलिस की मदद से टूर एंड ट्रेवल का पता कर पर्यटकों के फंसे 12 हज़ार रुपये वापस दिलवाए गए।
एसओ रोहितश सिंह सागर ने बताया कि पर्यटकों की शिकायत पर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का पता लगवा कर पर्यटक के अकाउंट में उन से ठगी गई राशि को वापस दिलवाया जिसके बाद पर्यटक ने उनकी मदद करने व पैसे वापस दिलवाने पर पुलिस की प्रशंसा की।
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। वाराणसी से नैनीताल घूमने आए पर्यटको के साथ टूर एंड ट्रैवल कंपनी द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी की गई जिसके बाद पुलिस ने पर्यटको के ऑनलाइन फंसे पैसे वापस पर्यटको के…