उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी की हुई बैठक, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की एक बैठक बुधवार को राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में आयोजित की गई, जिसमें उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने मंडल मुख्यालय नैनीताल में राज्य आंदोलनकारियों की एक वृहद बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया,
बैठक में उपस्थित राज्य आंदोलनकारियों ने कहा की जिन मुद्दो और राज्य की मूल अवधारणा को लेकर लेकर इस सीमावर्ती राज्य उत्तराखंड का गठन किया गया था, आज वह मूल अवधारणा और मुद्दे कभी भी सतह पर नजर नहीं आते हैं , इसलिए राज्य आंदोलनकारियों को एकजुट कर राज्य के ज्वलंत मुद्दो को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को एकजुट किया जायेगा, तथा मंडल मुख्यालय नैनीताल में बैठक आयोजित करके आगे की रणनीति तय की जायेगी
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की इस बैठक में नैनीताल और हल्द्वानी के मध्य संचालित की जा रही राज्य परिवहन निगम की बसो को बढ़ाये जाने की मांग शासन प्रशासन से की गई, राज्य आंदोलनकारियों ने कहा पिछले दो माह से इस मार्ग में चलने वाली बसों की कमी के कारण इन मार्ग पर पड़ने वाले जितने भी गाँव है, जिनका प्रतिदिन नैनीताल नगर और हल्द्वानी आना जाना होता है, उनको भारी फजीहत उठानी पड़ रही है, स्थानीय जनता के साथ साथ समाचार पत्रों द्वारा भी इस और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया जा रहा है, परंतु इतना होने के बावजूद भी प्रशासन इस और कोई ठोस पहल नहीं कर पा रहा है
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि अतिशीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उन्हें विवश होकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा,
राज्य आंदोलनकारियों की नैनीताल में आयोजित होने वाली बैठक के लिए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटु, शाकिर अली, कंचन चंदोला को जिम्मेदारी सौपी गयी
बैठक में राज्य आंदोलनकारी मुकेश जोशी मंटु, शाकिर अली, महेश जोशी, कंचन चंदोला, मुनीर आलम सिद्दीकी, पान सिह रौतेला, मनमोहन सिंह कनवाल, तारा सिंह, प्रकाश आर्यों, इंदर सिहं नेगी , असीम बख्श, आदि उपस्थित थे

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की एक बैठक बुधवार को राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में आयोजित की गई, जिसमें उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने मंडल मुख्यालय नैनीताल में राज्य आंदोलनकारियों की एक वृहद बैठक आयोजित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page