
कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ



नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को एचआरडीसी सभागार हेर्मिटेज भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति कुमाऊँ विश्वाविद्यालय प्रोफेसर मनमोहन सिंह चौहान द्वारा की गयी। इस दौरान विधायक द्वारा कर्मचारियों की उचित मांगो में साथ देने का आश्वाशन दिया गया।




कुलसाचिव द्वारा मांगों पर सार्थक पहल की बात की गयी कुलपति द्वारा उत्तराखंड तथा विश्वाविद्यालय के हित में कार्य करने को कहा गया, अध्यक्ष डॉ मोहित सनवाल द्वारा 15 सदस्य कार्यकारिणी की घोषणा की गयी
शपथ लेने वालों में डॉ मोहित सनवाल अध्यक्ष, जगदीश चंद्र सचिव, सीएस पंत उपाध्यक्ष, आशा आर्या महिला उपाध्यक्ष संजीत राम उपसचिव, तारा रैखोला कोषाध्यक्ष थे कार्यक्रम में डीन बायोमेडिकल प्रो. एसपीएस बिष्ट, प्रो . एलएम तिवारी, उपकुलसचिव दुर्गेश डिमरी, कार्यपरिषद सदस्य कैलाश जोशी, प्रो. युगल जोशी, सहायक अभियंता संजय कुमार पंत, डॉ विजय कुमार, आनंद बिष्ट, अरविन्द पडियर, मोहित साह , हरीश राणा, दीपक मेलकानी, पूरन पाठक, अभिराम पंत, यशवंत सिंह , लीलाधर उपाध्याय, मनीष जोशी, नंदन खतवाल, पार्वती आर्या, कमला आर्या, पान सिंह, अरविन्द सिंह सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को एचआरडीसी सभागार हेर्मिटेज भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति कुमाऊँ विश्वाविद्यालय प्रोफेसर…