एमएलसाह बाल विद्या मंदिर की छात्रा तनुजा साह ने निबंध प्रतियोगिता में पाया पहला स्थान, मिला पुरस्कार

नैनीताल। पैट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन के तत्वावधान में हर साल तेल संरक्षण एक अभियान के तहत पी सी आर ए स्टेंट व नेशनल लेवल पर निबंध क्विज़ व पेन्टिंग
प्रतियोगिता आयोजित करवाता है जिसमें मोहनलाल साह बाल विद्या मन्दिर की छात्रा कु तनुजा साह ने निबंध प्रतियोगिता में स्टेट लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें पी सी आर ए द्वारा उन्हें 4000रु का पुरस्कार व सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया प्रधानाचार्या अनुपमा साह व प्रबंधक विनय साह ने
तनुजा साह को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।और विद्यालय परिवार ने उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की
Related

नैनीताल। पैट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन के तत्वावधान में हर साल तेल संरक्षण एक अभियान के तहत पी सी आर ए स्टेंट व नेशनल लेवल पर निबंध क्विज़ व पेन्टिंगप्रतियोगिता आयोजित करवाता है जिसमें मोहनलाल साह बाल विद्या…