

मालरोड की सीवर लाइन में खर्च हुए करोड़ों रुपए, एक बारिश नहीं झेल पाया चेंबर, हुआ धरासाई

नैनीताल। नैनीताल की मालरोड में आए दिन बारिश के दौरान सीवर का पानी ओवरफ्लो होता था जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अभी कुछ महा पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से माल रोड में सीवर लाइन का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा था। माल रोड का कार्य पूरा होने के बाद मालरोड में सीवर लाइन के नए चेंबर बनाए गए थे। एक ही बारिश में इस चेंबर से पानी ओवरफ्लो हुआ और यह चेंबर जमीन में धंस गया वहां पर गड्ढा बन गया जिससे माल रोड में पर्यटकों स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नैनीताल में सीवर लाइन मैं करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं लेकिन काम अभी भी जैसा का वैसा दिखाई दे रहा है।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नैनीताल की मालरोड में आए दिन बारिश के दौरान सीवर का पानी ओवरफ्लो होता था जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अभी कुछ महा पूर्व करोड़ों रुपए की लागत…