मल्लीताल क्षेत्र में दो मकानों के ऊपर गिरा पेड़, गोदाम हुआ क्षतिग्रस्त

नैनीताल। सोमवार को बारिश के दौरान मेट्रोपोल कंपाउंड स्थित दो लोगों के मकान के ऊपर पेड़ गिर गया। मौके पर वन विभाग की टीम पेड़ काटने को पहुंच चुकी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वन विभाग की टीम बिना उपकरण के पेड़ काटने पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक दोपहर में हुई बारिश के दौरान मेट्रोपोल कंपाउंड के दो मकानों के ऊपर पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे समाजसेवी नितिन जाटव ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी कि बिजली बंद कर दी जाए और उसके बाद उन्होंने आपदा प्रबंधन को भी पेड़ गिरने की सूचना दी।जिसमें एक का गोदाम क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि सुंदर पाल व सुभाष कुमार के मकान में भी नुकसान हुआ है।
Related

नैनीताल। सोमवार को बारिश के दौरान मेट्रोपोल कंपाउंड स्थित दो लोगों के मकान के ऊपर पेड़ गिर गया। मौके पर वन विभाग की टीम पेड़ काटने को पहुंच चुकी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वन विभाग…