सीएम धामी से मिला देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल, दस सूत्री मांगों का दिया ज्ञापन

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की नगर पालिका परिषद नैनीताल की शाखा का एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मिला और दस सूत्री मांग पत्र सौंपा।
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद और महासचिव सोनू सहदेव के नेतृत्व मुख्य मंत्री धामी से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से दस सूत्री मांग को जल्द से जल्द पूरा कराए जाने का अनुरोध किया। मांग पत्र के माध्यम से सीएम धामी को बताया कि मृतक आश्रितों को सेवा का लाभ, अकेंदियित सेवा नियमावली 2017 में संशोधन, पालिका की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ करने, सामूहिक बीमा लागू कराने ,
पुरानी पेंशन योजना बहाल किए जाने, वाल्मीकि समाज को भूमि आवंटन किए जाने, नियमितकरण किए जाने, समायोजन किए जाने, बाबा साहब की प्रतिमा लगाए जाने के संबंध में ,आवास खाली न कराए जाने के संबंध में आदि मांगे शामिल थी। सीएम से मिलने वालों में शनि चौहान व सचिन कुमार शामिल रहे।

Related

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की नगर पालिका परिषद नैनीताल की शाखा का एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मिला और दस सूत्री मांग पत्र सौंपा।देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के…