
न्यायाधीशों और विभिन्न संगठनों ने लिया स्वच्छता अभियान में भाग, हुई सफाई



नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार राज्य में आयोजित स्वच्छता अभियान के दौरान ,जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,नैनीताल के तत्वाधान में रविवार को जिला न्यायालय नैनीताल से स्वच्छता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माल्यार्पण कर किया गया। स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट रूप से प्रतिभाग करने वालों को पुरुस्कृत किया गया ,तत्पश्चात जिला न्यायाधीश सुजाता सिंह द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया गया। श्रमदान हेतु दो टीमों का गठन किया गया , एक टीम भवाली रोड को रवाना हुई जिसका नेतृत्व स्वयं जिला न्यायाधीश द्वारा किया गया,दूसरी टीम हल्द्वानी रोड को रवाना हुई जिसका नेतृत्व प्रथम अपर जिला न्यायाधीश अजय चौहान एवं नैनीताल बार संघ अध्यक्ष द्वारा किया गया। दोनो टीमों द्वारा श्रम दान किया गया। इस अभियान में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। उपरोक्त अभियान के दौरान जिला न्यायालय नैनीताल के समस्त न्यायाधीशगण, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल,विद्वान अधिवक्तागण , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पी. एल.वी,जिला न्यायालय नैनीताल के समस्त कर्मचारीगण,विभिन्न विद्यालय, एन.सी.सी., आशा कार्यकर्ता, गैर सरकारी संगठन,महाविद्यालय के छात्र,आम जन मानस द्वारा श्रमदान कर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इधर विभिन्न संगठनों ने व्यापार मंडल मल्लीताल और तल्लीताल के पदाधिकारियों और व्यापारियों समेत होटल व्यवसायियों , विभिन्न स्कूलों के बच्चों तथा विभिन्न संगठन ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी की इस दौरान तल्लीताल के व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह, महासचिव अमनदीप सनी समेत अन्य पदाधिकारियों के अलावा समस्त व्यापारी, मल्लीताल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल एवं अन्य पदाधिकारी और व्यापारी, सभासद मनोज साह जगाती की टीम जय जननी जय भारत के कार्यकर्ता, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, होटल मनु महारानी के जीएम नरेश गुप्ता, अलका होटल के स्वामी वेद साह के अलावा अन्य पदाधिकारी व होटल कर्मचारियों ने सफाई अभियान में भाग लिया।
















Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार राज्य में आयोजित स्वच्छता अभियान के दौरान ,जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,नैनीताल के तत्वाधान में रविवार को जिला न्यायालय नैनीताल से स्वच्छता एवं जागरूकता रैली…