निर्धन परिवार के मेधावी छात्र-छात्राओं को दी जाएगी नीट की निःशुल्क कोचिंग

शेयर करें -

नैनीताल। धात संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष रवि कांत राजू द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023-24 हेतु उत्तराखंड के सभी जिलों के निर्धन परिवारों के लगभग आधा दर्जन छात्र-छात्राओं को हल्द्वानी शहर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान “प्रदीप अकैडमी” में निःशुल्क कोचिंग दिलाई जाएगीI दूर-दराज़ के मेधावी छात्र-छात्राएं जो अपने अर्थिक तंगी के कारण डॉक्टर बनने का सपना पूरा नहीं कर सकते, उन्हें संस्था की इस छोटी पहल से लाभ अवश्य मिलेगाI बच्चों को इस निःशुल्क कोचिंग के लिए चयनित करने हेतु संस्था की वेब साइट www.dhaat.org पर एक गूगल फॉर्म उपलब्ध है, जिसे 25 जून 2023 सायं तक ऑनलाइन भरा जा सकता हैI चयन प्रकिया इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों (बायोलॉजी,फिजिक्स तथा केमिस्ट्री प्रत्येक में न्यूनतम 65%) के आधार पर किया जायेगाI प्राप्त आवेदन पत्रों के आंकलन के उपरान्त जिस छात्र-छात्रा के उपरोक्त तीनों विषयों में अधिकतम अंक प्रतिशत होगा उन्हीं को निःशुल्क कोचिंग का लाभ मिलेगाI सभी अनुसूचित जाति/जनजाति के बीo पीo एलo/अंत्योदय तथा अर्थिक रूप से निर्धन वर्ग (EWS) के बच्चे इस योजना का लाभ ले सकते हैंI संस्था के संस्थापक ने यह भी कहा कि यदि निःशुल्क कोचिंग का लाभ लेकर बच्चे एमo बीo बीo एसo के लिए चयनित होते हैं तो आगामी वर्षों में और सीट बढ़ाने के साथ-साथ इंजीनियरिंग के लिए भी गरीब छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग का प्रबंध किया जायेगा, ताकि सभी बच्चों को अपना भविष्य संवारने का समान अवसर मिल सकेI

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। धात संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष रवि कांत राजू द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023-24 हेतु उत्तराखंड के सभी जिलों के निर्धन परिवारों के लगभग आधा दर्जन छात्र-छात्राओं को हल्द्वानी शहर के प्रतिष्ठित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page