
दीपावली की छुट्टियां हुई खत्म, रोडवेज बसों में सीट पाने के लिए मारामारी, बस हुई यात्रियों से ओवरलोड

















नैनीताल । दीपावली की छुट्टियां होने पर तथा नैनीताल में वीकेंड के चलते पर्यटकों की भीड़ भाड़ रहने से, पर्यटकों के वाहनों से लगे जाम में लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया। साथ ही अधिक मात्रा में पर्यटकों के वाहन नगर में पहुंचने पर पुलिस को भी यातायात को सुचारू करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। दीपावली की छुट्टी के बाद अपनी ड्यूटी में लौट रहे कर्मचारियों व स्कूल कॉलेजों को लौट छात्र छात्राओं की भीड़ के कारण नैनीताल हल्द्वानी रूट में रोडवेज की बस में भीड़ भाड़ रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस रूट में यात्रियों की संख्या के सापेक्ष बसों की संख्या काफी कम पड़ रही है और यात्रियों को बसों के लिये लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है ।
लम्बी इंतजारी के बाद जब रोडवेज की बस नैनीताल व हल्द्वानी स्टेशन में आ रही है तो उसमें चढ़ने के लिये यात्रियों में धक्का मुक्की,गाली गलौच तक हो जा रही है और सीट में बैठने के लिये यात्रियों में मारपीट की नौबत आ रही है । इस धक्का मुक्की में बड़े बुजुर्गों,महिलाओं,बच्चों का चढ़ना मुश्किल हो रहा है । कई बार जितने लोग सीट में बैठे होते हैं उतने ही लोग खड़े खड़े यात्रा करने को विवश हैं । बस में सीट पाने के लिये यात्री खिड़कियों से भी सीट घेरने के लिए घुस रहे हैं जिससे मारामारी में लोगों को कहते सुना जा रहा है कि असली लड़ाई देश की सीमा के बजाय रोडवेज की बस में हो रही है । परिवहन निगम ने पिछले दो दिनों में नैनीताल रूट से अच्छी कमाई की है । किंतु रोडवेज यात्रियों को बस सुविधा देने में विफल साबित हुआ है । जिससे विभाग के यात्रियों में भारी आक्रोश है । इस रूट में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही है ।
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल । दीपावली की छुट्टियां होने पर तथा नैनीताल में वीकेंड के चलते पर्यटकों की भीड़ भाड़ रहने से, पर्यटकों के वाहनों से लगे जाम में लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया।…