
हाईवे से अवैध दुकानें हुई ध्वस्त, लोनिवि ने चस्पा किया नोटिस



नैनीताल। भवाली रोड स्थित भूमिया धार के पास हाईवे पर ब्यू प्वाइंट के बराबर में एक दर्जन से अधिक संचालित हो रही अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। दुकानों को ध्वस्त करने के बाद दुकान स्वामी के नाम नोटिस चस्पा कर दिया गया है।








भवाली रोड स्थित भूमियाधार के समीप हाईवे पर अवैध रूप से चल रहे सेल्फी प्वाइंट और कई रेस्टोरेंट को अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग नैनीताल ने नोटिस के माध्यम से चस्पा कर मार्ग से अवैध दुकानों को हटा लिया जाए। मार्ग में अवैध दुकानें ध्वस्त हो चुकी है लेकिन अभी भी मार्ग के किनारे क्षतिग्रस्त समान पड़ा हुआ है।
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। भवाली रोड स्थित भूमिया धार के पास हाईवे पर ब्यू प्वाइंट के बराबर में एक दर्जन से अधिक संचालित हो रही अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है।…