कैंची धाम में नींब करौरी महाराज के लाखों भक्तजनों ने किए दर्शन, पाया प्रसाद
सुबह 4 बजे से लग गई भक्तजनों की लाइन, कई किलोमीटर पैदल चलकर भक्तजन कर रहे हैं बाबा के दर्शन

कैची। बाबा नींब करौरी महाराज के कैंची धाम में गुरुवार को सुबह 4:00 बजे से भक्तजन लाइन में लग गए और बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। लाखों भक्त जनों ने बाबा के दर्शन कर अपनी मन्नतें मांगी।




जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मार्ग में जाम ना लगे और किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो उसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शटल और समाजसेवियों के वाहनों से भक्तजन बाबा के दर्शन को जा रहे थे इसके अलावा हजारों की संख्या में लोग कई किलोमीटर पैदल चलकर बाबा के दर्शन को पहुंचे। जगह जगह रास्तों में बाबा के भक्त जनों ने कढ़ी चावल, आलू पूरी, पास्ता कई प्रकार के जूस, लस्सी, फल, पेय पदार्थ, पानी आदि समान भक्तजनों को वितरित कर रहे हैं। मंदिर के दोनों ओर भवाली अल्मोड़ा हाईवे से भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है भक्तजन स्वयं सुव्यवस्थित होकर प्रसाद लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं मंदिर के चारों ओर बाबा नींब करौरी महाराज के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है भक्त जय वीर बजरंगी, जय श्री राम के जयकारे लगा रहे हैं। नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने स्वयं मेले की व्यवस्थाओं की कमान संभाली है, साथ ही कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत और आईजी डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे समेत जिले के अन्य अफसर भारी पुलिस फोर्स के साथ कैंची से भवाली तक की व्यवस्था संभाले हुए हैं। बाबा के सैकड़ों भक्त स्वयं सेवक की भूमिका निभा रहे हैं हाईवे मार्ग में डायवर्ट होने से व्यवस्था सुचारु रुप से चल रही है हालांकि भीड़ अधिक होने से भक्तों को काफी किलोमीटर दूर तक पैदल चलना पड़ा रहा है।
Related

कैची। बाबा नींब करौरी महाराज के कैंची धाम में गुरुवार को सुबह 4:00 बजे से भक्तजन लाइन में लग गए और बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। लाखों भक्त जनों ने बाबा के दर्शन कर अपनी…