उत्तराखंड की आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा हरदेश की पुण्यतिथि पर उन्हें किया याद

नैनीताल। नगर कांग्रेस कमेटी,नैनीताल के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में उत्तराखंड की आयरन लेडी पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश की दूसरी पुण्यतिथि पर नगर के कांग्रेस जनों द्वारा उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कांग्रेस जनों द्वारा उनको नमन करते हुए उनके विकास कार्यों को याद किया गया। नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने प्रदेश सरकार से मांग की आयरन लेडी के अधूरे सपने रिंग रोड, आईएसबीटी आदि अधूरे कार्यों को कुमाऊं की जनता के व्यापक हित में शीघ्र पूरा करें।
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी मुन्नी तिवारी, जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ कमलेश तिवारी,दिनेश कर्नाटक,जितेंद्र साह,व्यापार मंडल उपाध्यक्ष नासिर अली, महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल, राजेन्द्र सिंह मनराल,पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, विमल चौधरी, प्रेम शर्मा, फैज अहमद, विनोद परिहार, दिनेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।
Related

नैनीताल। नगर कांग्रेस कमेटी,नैनीताल के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में उत्तराखंड की आयरन लेडी पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश की दूसरी पुण्यतिथि पर नगर के कांग्रेस जनों द्वारा उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित…