

शवदाह के लिए लकड़ी काट रहा युवक खाई में गिरा, चिकित्सक ने किया हल्द्वानी रैफर







पिथौरागढ़।कनाली छीना विकासखंड के ख्वातडी गांव में शवदाह के लिए लकड़ी काट रहा युवक पंकज कुमार खाई में जा गिरा। खाई में गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में लोगों ने उसे एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। घायल को चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी रैफर कर दिया। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में आईसीयू में जगह खाली नहीं होने पर उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पंकज कुमार के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वो अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य है उसकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है गांव के लोगों ने पंकज कुमार को आर्थिक मदद किए जाने की शासन प्रशासन से मांग की है


Related Posts


शेयर करें – पिथौरागढ़।कनाली छीना विकासखंड के ख्वातडी गांव में शवदाह के लिए लकड़ी काट रहा युवक पंकज कुमार खाई में जा गिरा। खाई में गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में लोगों…