केव गार्डन में पहुंचे एक दिन में सबसे अधिक 2410 पर्यटक

नैनीताल। पर्यटन सीजन नैनीताल का चरम पर है वहीं पर्यटक विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर लुप्त उठा रहे हैं।
पर्यटन सीजन में आज शनिवार को सबसे अधिक 2410 पर्यटक केव गार्डन में पहुंचे। जिसमें 2003 पर्यटक बड़े और 407 बच्चों ने केव गार्डन का भ्रमण किया।
इसके अलावा चिड़ियाघर, स्नो व्यू, टिफन टाप, बारापत्थर, हिमालय दर्शन आदि स्थानों का पर्यटकों ने भ्रमण कर उठाया खूब आनंद



Related

नैनीताल। पर्यटन सीजन नैनीताल का चरम पर है वहीं पर्यटक विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर लुप्त उठा रहे हैं।पर्यटन सीजन में आज शनिवार को सबसे अधिक 2410 पर्यटक केव गार्डन में पहुंचे। जिसमें 2003 पर्यटक बड़े…
Recent Comments
No comments to show.