अवकाश के दिन भी पंत पार्क में मुस्तैद हैं नगरपालिका कर्मचारियों की टीम

नैनीताल। नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा पंत पार्क में समय से पहले फड़ ना लगाए जाए इसके लिए पालिका ईओ अलोक उनियाल द्वारा करीब 20 लोगों की टीम बनाई गई हैं जिसमें दो लोगो को टीम प्रभारी बनाया गया हैं एवं उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराया जा रहा है एवं जो फड़ वाले नियमों का पालन नहीं कर रहे उनके ऊपर चालानी कार्रवाही की जा रही हैं इस दौरान कर अधीक्षक सुनील खोलिया, कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा टीसी दीपराज, मंजीत, संजय सिलेलान, विक्की सिलेंलान, नितिन, सनी आदि मौजूद थे

Related

नैनीताल। नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा पंत पार्क में समय से पहले फड़ ना लगाए जाए इसके लिए पालिका ईओ अलोक उनियाल द्वारा करीब 20 लोगों की टीम बनाई गई हैं जिसमें दो लोगो को टीम प्रभारी…
Recent Comments
No comments to show.